पति पत्नी के बीच चल रहे झगड़े में महिला को पति से छुटकारा दिलाने के नाम पर तांत्रिक ने हजारों रुपये तो ऐंठ लिए। इसके बाद भी पूरी तरह से छुटकारा दिलवाने के नाम पर 25 लाख रुपये मांगे। पति ने तांत्रिक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
यह है मामला
कोतवाली क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग निवासी पंकज अग्रवाल ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में वर्तमान में गोपाल खार हनुमान निकेतन सीके पब्लिक स्कूल के समीप रहने वाले रामनिवास दास व उसके साथी जितेंद्र पर पत्नी व बेटी पर काला जादू करने व कुछ खिलाकर 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया था। आरोप ये भी है कि करीब 35 हजार रुपये अब तक महिला से आरोपियों ने ठग लिए हैं। इसके लिए पीड़ित ने पुलिस को पर्याप्त साक्ष्य भी दिए थे।
कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जब जानकारी की, तो मामला सच पाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों मूलरूप से जिला गाजीपुर के थाना नंदगंज के गांव अगस्ता सलामतपुर निवासी हैं।