बिलासपुर: Bilaspur Road Accident छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रेलर ने बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया।
Bilaspur Road Accident जानकारी के अनुसार, घटना सरगांव थाना क्षेत्र का है। जहां बिलासपुर और रायपुर नेशनल हाइवे पर एक ट्रेलर ने बाइक को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि रोड क्रॉस करने के दौरान ये हादसा हुआ है। जिससे दो युवकों की मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं दूसरी ओर जरहागांव थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रेक्टर नदी में पलट गया। जिसमें दबकर चालक की मौत हो गई। घटना मनियारी नदी के पास हुई। बताया जा रहा है कि मृतक लोहाराकांपा का रहने वाला है।