रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज सीएम विष्णु देव साय से केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कुमार स्वामी को सीएम साय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी से विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की।
बता दें कि केंद्रीय इस्पात और प्रभारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी सोमवार को एकदिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर विशेष विमान से चेन्नई से जगदलपुर पहुंचे। एचडी कुमार स्वामी ने नगरनार प्लांट का निरीक्षण किया। एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एनएमडीसी प्लांट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की। उन्होंने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं होगा।
सरकार निजीकरण के बारे में नहीं सोच रही है बल्कि यह सोच रही है कि कैसे नगरनार स्टील प्लांट को और मजबूत बनाया जा सके। इस दिशा में कार्ययोजना तैयार हो इसलिए ही वह नगरनार प्लांट के निरीक्षण और काम को समझाने आए हैं।
आज निवास में केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी जी से सौजन्य मुलाकात हुई।
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया एवं विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की।@hd_kumaraswamy pic.twitter.com/ybpgMKtO0z
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 17, 2024