बालोद। बालोद ग्राम पंचायत परना के आश्रित परसवानी के रहने वाले नूतन लाल ठाकुर ने अपनी 95 वर्षीय माता राजो बाई की स्मृति में गांव में अपने निजी जमीन पर पौधा लगाया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ दिवंगत माता को श्रद्धांजलि दी। जिनका विगत दिनों निधन हुआ।
अपनी माता की यादों को बनाए रखने उन्होंने अपने जल संरक्षण और मत्स्य पालन के लिए बनाए गए डबरी तालाब के पार में पौधारोपण किया। नूतन लाल ठाकुर प्राइमरी स्कूल के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं।
उन्होंने अपनी माता राजो बाई के मृत्यु संस्कार के अवसर पर पेड़ लगाने के साथ प्राइमरी स्कूल के बच्चों को न्योता भोज भी कराया। सभी बच्चों को खीर, पूड़ी सब्जी उनके और परिवार ने परोस कर खिलाया। इस मौके पर प्रधान पाठक तोमन लाल कोसरे, शिक्षक ऋषि कुमार नागवंशी मौजूद रहे।