नई दिल्ली। तमिल नाडु के कोयंबत्तूर जिले में भाजपा नेता के नाम से एक इंजीनियर के परिवार से वसूली करने का मामला सामने आया है। मामला जिले के अन्नूर के पास कुमारपालयम का है। यहां एक तकनीकी विशेषज्ञ ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के. अन्नामलै के नाम का इस्तेमाल करके उसके माता-पिता से 10 लाख रुपए की जबरन वसूली की है।
इंजीनियर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने मामले पर तुंरत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें से एक भाजपा पदाधिकारी है।
रविवार को एन अरुणाचलम (26) नामक इंजीनियार ने अन्नूर पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर गिरोह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की और 10 लाख रुपए वापस दिलाने का अनुरोध किया। दरअसल, अरुणाचलम के भाई तिरुमूर्ति की 5 जुलाई, 2023 को एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
कथित तौर पर भाजपा से जुड़े गोकुलकृष्णन, सामीनाथन और रासुकुट्टी नामक संदिग्धों ने इस दौरान कानूनी कार्यवाही से निपटने में परिवार की मदद की थी। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद परिवार को गत अप्रैल में 50 लाख रुपये का बीमा क्लेम मिला। जैसे ही परिवार को मुआवजे के पैसे मिले कथित तौर पर संदिग्ध परिवार पर अन्नामलै के नाम पर 10 लाख रुपए देने का दबाव डालने लगे।















