वारसलीगंज : Wife Killed Husband प्यार जब परवान चढ़ता है तो उसके सामने उसे कुछ भी नहीं दिखाई देता है. किसी भी सीमा को पार करने की चाहत ये प्रेमियों में होती है, चाहे उसके लिए किसी की जान भी क्यों न लेनी पड़ जाए. कुछ ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी नवादा में देखने को मिली जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. नवादा पुलिस ने हत्या के एक ऐसे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन किया है जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. इसमें हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद मृतक की पत्नी ने करवायी.
ऑफिस देखने के नाम पर आए थे हत्यारे
वारसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर गांव में 6 सितंबर 2023 को रामप्रवेश सिंह के 25 वर्ष से पुत्र गौतम कुमार की हत्या कर दी गई थी, जहां बदमाश फ्लिपकार्ट का ऑफिस खोलने के नाम पर मकान देखने आए थे. मकान देखने के क्रम में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई थी कि उसकी हत्या किसने की थी. हालांकि बाद में मृतक के पिता ने संपत्ति विवाद को बताते हुए दो लोगों के ऊपर प्राथमिक भी दर्ज कराई थी, मगर आरोप झूठा साबित हुआ. पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने वारसलीगंज थाने में प्रेस वार्ता करते हुए इस पूरे मामले का उद्वेदन करते हुए जानकारी दी.
एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
एसडीपीओ ने बताया कि मृतक गौतम कुमार की पत्नी मिक्की कुमारी ने ही अपने प्रेमी मनीष कुमार और मनीष के मित्र प्रवीण कुमार के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. दोनों अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के लारी गांव के है. मिक्की का मनीष से विगत एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और टेलीफोन से अक्सर उसकी बातें हुआ करती थी. दोनों के प्रेम में पति बाधा बन रहे थे इस कारण मिक्की ने उसे रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई.
Read More : सात फेरे लेने के बाद भी अकेली ससुराल पहुंची दुल्हन, रास्ते में ही हो गया ऐसा खेला, जानकर उड़ जाएंगे होश
15 दिन में हुआ खुलासा
Wife Killed Husband दोनों ने षड्यंत्र रचते हुए उसकी हत्या कर दी. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गठित एसआईटी की टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें पुलिस ने उनके पास से हत्या में प्रयुक्त लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, अपाचे बाइक समेत तीन एंड्रॉयड फोन और एक ग्लैमर बाइक को जप्त किया है. आरोपियों ने पूछताछ के क्रम में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस प्रकार से वारसलीगंज पुलिस ने 15 दिन के अंदर ही इस कांड का सफलतापूर्वक उद्वेदन कर दिया है. फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.