Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है. इस मैच में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका है.
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. ग्रुप स्टेज में लगातार दो जीत दर्ज करके वो सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है. हालांकि ग्रुप स्टेज में उसे आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. यह मैच सेमीफाइनल के लिहाज से बेहद अहम है, जिसमें विराट कोहली पर सबकी नजर होगी, क्योंकि आखिरी मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक ठोककर फॉर्म में वापसी की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को होने वाले मुकाबले में विराट के पास इतिहास रचने का मौका है. वो सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं.
दरअसल, फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अपने करियर में कीवी टीम के खिलाफ 42 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 46.05 के औसत से 1750 रन किए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतकीय और 8 फिफ्टी भी निकली थीं. उनके बाद विराट का नाम है, जिन्होंने यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 58.75 के औसत से 1645 रन किए हैं. कोहली ने 6 शतक और 9 फिफ्टी जमाई हैं.
New Zealand players on Virat Kohli and Rohit Sharma. 🐐🙇♂️pic.twitter.com/pwqWlBBIpc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 28, 2025
विराट को इतने रनों की दरकार (Champions Trophy 2025)
अब 2 मार्च को होने वाले मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला चला तो वह सचिन से आगे निकल जाएंगे. इसके लिए कोहली को 106 रनों की दरकार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन के बाद विराट और विराट के बाद वीरेंद्र सहवाग का नाम है. नीचे देखिए टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट
IND vs NZ वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
सचिन तेंदुलकर- 42 मैचों में 1750 रन
विराट कोहली- 31 मैचों में 1645 रन
रॉस टेलर- 35 मैचों में 1385 रन
नाथन एस्टल- 29 मैचों में 1207 रन
वीरेंद्र सहवाग- 23 मैचों में 1157 रन
No Indian Cricket fan will scroll down without liking this post.#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/7Q6JpBgERC
— Champions Trophy 2025 Commentary 🧢 (@IPL2025Auction) February 23, 2025
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? (Champions Trophy 2025)
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में विराट का न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़िया रिकॉर्ड है. 3 मैचों में 71 के औसत से कुल 213 रन बनाए हैं. कोहली ने 1 शतक और 1 फिफ्टी भी जमाी. ओवरऑल वनडे फॉर्मेट में विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 से लेकर अब तक 31 मैचों की 31 पारियों में 58.75 की औसत से 1645 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 154 नाबाद है. उनके बल्ले से 6 शतक और 9 फिफ्टी नकिकली हैं.