Advertisement Carousel

ODI World Cup 2023: आज भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानिए किसकी होगी जीत?

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर (शनिवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, वहीं बाबर आजम के कंधों पर पाकिस्तानी टीम की जिम्मेदारी रहेगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर दो बजे से होगा.

इस महामुकाबले के दौरान अहमदाबाद के मौसम पर भी क्रिकेट फैन्स की निगाहें रहेंगी. मौसम विभाग ने मैच के दिन अहमदाबाद में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. अहमदाबाद के मौसम केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने समाचार पीटीआई से कहा, ‘गुजरात में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है, लेकिन अहमदाबाद जिले में 14 अक्टूबर को छिटपुट बारिश हो सकती है.

 

उन्होंने कहा, ‘आसमान में बादल छाए रहेंगे. अहमदाबाद और अन्य उत्तरी जिलों में बारिश हो सकती है जिसमें बानसकंठा, साबरकंठा और अरावली शामिल हैं. मैच के दिन अहमदाबाद की परिस्थितियां शुष्क रहेंगी और तापमान 30-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आर्द्रता का स्तर 50 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.

Read More :Flipkart Big Billion Days 2023: Filipkart सेल में पहली बार टीवी मिल रहा इतना सस्ता, आधे से भी कम हुआ रेट 

ग्रुप मैचों के लिए नहीं रखा गया है रिजर्व डे

आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में ग्रुप मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में बारिश या अन्य कारणों के चलते 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. वैसे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. रिजर्व डे में भी सेमीफाइनल मुकाबला पूरा नहीं होने पर अंकतालिका में बेहतर पोजीशन पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. वहीं फाइनल मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं होने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

 

बैटिंग फ्रेंडली रहती है अहमदाबाद की पिच

मौजूदा वर्ल्ड कप में अहमदाबाद के मैदान पर यह दूसरा मुकाबला होने जा रहा है. इससे पहले अहमदाबाद ने 5 अक्टूबर को उद्घाटन मुकाबले की मेजबानी की थी, जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस मैच में कीवी टीम ने 283 रन के लक्ष्य को 37वें ओवर में नौ विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था. भारत- पाकिस्तान के मैच में भी बैटिंग फ्रेंडली पिच होने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में विकेट चटकाने के लिए गेंदबाजों को सधी लेंथ पर बॉल डालनी होगी.

 

भारत-पाकिस्तान (H2H)

टेस्ट मैच: 59, पाकिस्तान जीता-12, भारत जीता-9, ड्रॉ – 38 वनडे इंटरनेशनल: 134, पाकिस्तान जीता- 73, भारत जीता – 56, बेनतीजा- 5

टी20 इंटरनेशनल: 12, भारत जीता – 9, पाकिस्तान जीता – 3

 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट

कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सूर्यकुमार यादव.

 

पाकिस्तानी टीम : अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम

(कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मोहम्मद वसीम जूनियर.

 

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

8 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती ) 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती

 

14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई

5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-https://chat.whatsapp.com/DGylDMbi5JBCsY6kmvLsi4