CG Morning News : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 15वें दिन की कार्यवाही में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विभागों के अनुदान मांगों पर सदन में चर्चा होगी. वहीं बस्तर के आश्रम और छात्रावासों में हुई मौतों का मामला भी सदन में गूंजेगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज सदन के पटल पर तीन महत्वपूर्ण पत्र रखेंगे, जिसमें कैग की रिपोर्ट, जीएसटी की वार्षिक रिपोर्ट और परफॉर्मेंस बजट शामिल हैं. साथ ही 2 संशोधन विधेयक और 9 याचिकाएं भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी. विधानसभा में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं.
दिल्ली दौरे से आज रायपुर लौटेंगे CM विष्णुदेव साय
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने दिल्ली दौरे से राजधानी रायपुर लौटेंगे. उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं और राज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की.
कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक आज, रणनीति पर होगी चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार मिल रही चुनावी हार के बाद कांग्रेस आज पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की अहम बैठक करने जा रही है. यह बैठक दोपहर 2 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में होगी, जिसमें पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट विशेष रूप से शामिल होंगे. इसके अलावा PAC के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस के तीनों प्रभारी सचिव और अन्य वरिष्ठ नेता भी इस महत्वपूर्ण बैठक में मौजूद रहेंगे.
रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति सूर्यकांत राठौर आज संभालेंगे पदभार
रायपुर। नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति सूर्यकांत राठौर आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे. वे सुबह मां चामुंडा माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद 11:30 बजे सभापति कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण करेंगे. इस मौके पर नगर निगम के पार्षद, अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.