जांजगीर-चाम्पा: जिले के शिवरीनारायण इलाकें में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब लोगों की नजर नहर में बह रहे दो लाशों पर पड़ी। दोनों ही लाशें नाबालिकों की थी। वे पांच दिन पहले यानी 7 जनवरी से अपने घर सलखन गांव से लापता थे। परिजनों ने उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। सभी ने अपने स्तर पर उन नाबालिकों की खोजबीन की थी लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। वही अब दोनों की लाश नहर में मिलने से परिवार में कोहराम मंच गया हैं। परिजनों का दावा हैं कि दोनों की हत्या की गई हैं।
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…
घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली चाम्पा सब-डिवीजन के एसडीओपी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और लाशों को नहर से बाहर निकलवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया गया हैं। मामले की जाँच की जा रही हैं।
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी…