अहमदाबाद में लगातार 12 घंटे बारिश, हिमाचल में 5 जगह फटे बादल, कई टूरिस्ट फंसे…

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में पिछले 12 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है। इसके चलते शहर में बाढ़ जैसे हालात बनने लगे है। अहमदाबाद के साथ साथ राज्य के मणिनगर, वटवा, सिटीएम, हाटकेश्वर, निकोल ओधव और विराट नगर समेत कई पूर्वी क्षेत्रों में भी पानी भर गया है। वहीं देश के दूसरे राज्यों में भी बारिश का कहर जोरों पर है। इसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य शामिल है।
बारिश के पानी के तेज बहाव के चलते शहर में एक बाइक सवार की ड्रेनेज में गिरने से मौत हो गई है। दमकल विभाग ने 9 घंटे की मेहनत के बाद ड्रेनेज लाइन से 200 फीट दूर बाइकर का शव बरामद किया। तेज बारिश ने शहर के हालात पूरी तरह से बिगाड़ रखे है। लोगों की दिनचर्या पर भी इसका भारी प्रभाव देखने को मिल रहा है। अगर सिर्फ इस सीजन की बात की जाए तो अब तक शहर में 6:03 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है।
वहीं सूरत में भी लगातार तीन दिनों से बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। यहां अचानक तबीयत बिगड़ने पर फायर बिग्रेड टीम ने एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। वड़ोदरा में तेज बारिश के चलते शहर के पास से गुजरने वाले अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाइवे की जाम्बुवा ब्रिज रोड पर बड़े-बड़े गड्ढें हो गए है जिसके कारण वहां 15 किमी लंबा जाम लग गया है।
हिमाचल में बादल फटे, कुल्लू में फंसे टूरिस्ट
हिमाचल में तेज बारिश के साथ लगातार बादल फटने की खबरे सामने आ रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के दो जिलों में कई जगह बादल फटने की घटना सामने आई है। इसमें गढ़सा घाटी, जीवा नाला, बंजार के होरनगढ़, मनाली के स्त्रो गैलरी, धर्मशाला के खनियारा और कांगड़ा जैसे स्थान शामिल है। बादल फटने से प्रदेश में बाढ़ के हालात पैदा हो गए जिसमें कई लोगों के बहने की खबर सामने आई है। इन लोगों में से अब तक केवल दो की बॉडी बरामद की गई है। वहीं तेज बारिश से रास्ते बंद होने की वजह से कुल्लू में करीब 2 हजार टूरिस्ट फंस गए है। साथ ही प्रशासन ने डैम से पानी छोड़ने का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
किस राज्य में कितनी बारिश
इस सीजन में अब तक सबसे अधिक बारिश अरुणाचल प्रदेश में दर्ज की गई है। यहां अब तक 27.6 मिमी बारिश हो चुकी है। इसके अलाव मणिपुर में 23.0, केरल में 23.6, असम में 21.3, मिजोरम में 15.4 और मेघालय में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं गुजरात में 17.0, मध्य प्रदेश में 16.1 और गोवा में 13.3 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है। कई राज्यों में 10 से 13 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसमें नागालैंड, त्रिपुरा, झारखंड, उत्तराखंड, कर्नाटका, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल है। जहां कुछ राज्यों में बाढ़ जैसे हालात है वहीं कुछ राज्यों में बहुत कम बारिश दर्ज की गई है। इसमें राजधानी दिल्ली, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल है। यहां मात्र 3 मिमी या उससे कम ही बारिश हुई है।
Leave a comment
Leave a comment