कोरबा। कोल इंडिया की मेगा प्रोजेक्ट गेवरा खदान में अवैध तरीके से घुसकर कोयला खोद रहे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। दुर्घटना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। दीपका बायपास रोड पर रलिया चौक से लगे एसईसीएल की गेवरा खदान में गांव मुड़ापार हरदीबाजार में रहने वाले विशाल यादव (19) और धनसिंह धनवार (24) अपने सहयोगी साहिल धनवार (18) के साथ गेवरा खदान में कोयला निकालने के लिए घुसे थे।
तीनों युवक खदान की सतह से कुछ मीटर नीचे स्थित कोयले की फेस पर पहुंचे और कोयला तोड़ रहे थे। इसी बीच उपर से मलबा नीचे गिरा। तीनों युवक मलबा से दब गए। यहां मौजूद ग्रामीण जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी ने साहिल को पकड़कर बाहर खींच लिया, जबकि धनसिंह और विशाल यादव फेस के भीतर मलबा में दब गए।