बीजापुरः Bijapur Naxal News छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के शुक्रवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि बेदरे इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
मारे गए दोनों नक्सलियों के शव को हथियार के साथ बरामद किया गया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामाग्री मिले है। साथ ही नक्सलियों के कैंप को भी ध्वस्त किया गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है।
इधर DRG और गंगालूर पुलिस ने दो नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है। ये नक्सली IED ब्लास्ट सहित कई घटनाओं में शामिल थे। बता दें कि एक दिन पहले ही बासागुड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के डिविजनल कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ उंडम को गिरफ्तार किया था। सुधाकर के सिर पर आठ लाख रुपए का इनाम था।