ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सर्राफा कारोबारी और भाजपा नेता मुक्तेश जैन पर युवती से दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने उनपर बड़ा एक्शन लेते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ पीड़िता द्वारा शादी के संबंध में पूछे जाने के समय उसे निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी देते हुए आरोपी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आरोपी मुक्तेश जैन पीड़िता को निर्वस्त्र कर घुमाने का धमकी देता दिखाई दे रहा है। इधर, दर्ज एफआईआऱ के अनुसार, महिला का आरोप है कि, शादी का झांसा देकर मुक्तेश जैन ने कई साल उसका दैहिक शोषण किया और अब शादी से इंकार कर दिया। कारण पूछने पर निर्वस्त्र कर घुमाने की धमकी दी। बता दें कि, कुछ दिन पहले सतना में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के खिलाफ रेप केस में FIR दर्ज होने के बाद पार्टी ने उन्हें भी निकाला है।
भाजपा जिला महामंत्री की ओर से जारी निष्कासन पत्र में आरोपी मुक्तेश जैन से कहा गया है कि, नोटिस का जवाब न देने और किए गए कृत्य के आरोप को सभ्य समाज में स्वीकार्य न होने के चलते पार्टी द्वारा तत्काल प्रभाव से आपको 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है।















