रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसा हो रहा है जब नौतपा में मानसून ने दस्तक दी है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून बस्तर पहुंच चुका है। कुछ दिनों बाद पूरे राज्य में सक्रिय हो जाएगा। इस बार 10 जून तक मानसून छत्तीसगढ़ पहुंचने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन 13 दिन पहले बस्तर पहुंच गया। बता दें कि 2024 में 8 जून को बस्तर में मानसून पहुंचा था।
मौसम विभाग ने आज एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। रायपुर में बादल छाए हुए हैं। गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं बारिश से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.3°C पेण्ड्रा रोड और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 °C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया है।
बस्तर से लेकर देवभोग तक बारिश
पिछले 24 घंटे में सुहेला, बस्तर से लेकर देवभोग तक बारिश हुई है। सुहेला में 6, देवभोग, बकावंड, भैरमगढ़ व माकड़ी में 4-4 सेमी, बस्तर, धनोरा, जगदलपुर, नानगुर, भोपालपट्टनम में 3-3 सेमी पानी गिरा है। इसी तरह दरभा, रतनपुर, कुमरदा, नारायणपुर, भाटापारा में 2-2, तोकापाल, कोहकामेटा, भानुप्रतापुर, अमलीपदर, लवन, अर्जुंदा, प्रेमनगर, फरसगांव, तमनार में एक-एक सेमी पानी गिरा है।