Advertisement Carousel

माउंट एवरेस्ट की ट्रैकिंग करने गए सैकड़ों पर्वतारोही फसे, रेस्क्यू में जुटे जवान और स्थानीय लोग…

तिब्बत। भारी बर्फबारी के कारण माउंट एवरेस्ट के पास तिब्बत की ओर ढलानों पर सैकड़ों लोग फंस गए हैं। ये लोग कैंपिंग की जगहों में फंसे हुए हैं। चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक, करीब 350 से ज़्यादा पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकालकर स्थानीय कस्बे में पहुंचाया गया है, जबकि अन्य 200 से ज्यादा लोगों से संपर्क किया गया है।

पहले बताया गया था कि लगभग 1000 पर्वतारोही फंसे हुए हैं। माउंट एवरेस्ट की पूर्वी ढलान की ओर स्थित कर्मा घाटी में शुक्रवार शाम से बर्फबारी शुरू हुई, जो शनिवार तक जारी रही। इस वजह से सैकड़ों पर्वतारोही वहीं फंस गए। माउंट एवरेस्ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है, जिसकी ऊंचाई 8849 मीटर से अधिक है। हर साल कई लोग यहां ट्रैकिंग के लिए आते हैं।

आठ दिनों की छुट्टी की वजह से थी भीड़

चीन में 8 दिनों की गोल्डन वीक छुट्टियों के कारण हजारों लोग यहां-वहां घूमने निकले हैं। कई पर्यटक माउंट एवरेस्ट भी पहुंचे हैं। रेस्क्यू के काम में लगे जवान और स्थानीय लोग ट्रैकर्स को पीठ पर लादकर नीचे ला रहे हैं। कई लोग बिना बिजली और सीमित नेटवर्क के बीच अपने होटलों में फंस गए हैं।