Advertisement Carousel

‘मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं…’ पवन सिंह संग झगड़े के बाद अहाना कुमरा ने सुनाई आपबीती

पवन सिंह

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस अहाना कुमरा इन दिनों सुर्खियों में हैं। बाहर आने के बाद उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अहाना ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसका कारण शो में उनका भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ हुआ विवाद है।

पवन सिंह संग झगड़े के बाद बढ़ी मुश्किलें

अहाना ने बताया कि शो में उनका पवन सिंह के साथ तीखा विवाद हुआ था। इस बहस के दौरान उन्होंने कुछ बातें गुस्से में कहीं थीं, जिसके बाद एक्टर के कुछ फैंस उन्हें धमकाने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि अहाना को मेकर्स से शिकायत करनी पड़ी। शिकायत के बाद शो से उस झगड़े वाली क्लिप को डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक वह वीडियो मॉर्फ्ड रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।

“गुस्से में कही बातों को गलत तरीके से पेश किया गया”

‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में अहाना ने कहा,

“नहीं, मुझे अपने कहे पर कोई पछतावा नहीं है। मैंने जो भी कहा, वो गुस्से में कहा था, क्योंकि उस वक्त मेरे साथ जो हुआ, उसके बाद वो रिएक्शन जायज था। लेकिन कुछ लोगों ने उसे गलत तरह से पेश किया। बाहर निकलने के बाद देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी बातें हो रही हैं। कई वीडियो ऐसे थे जो पूरी तरह मॉर्फ्ड थे। मैंने वे शब्द बोले ही नहीं थे, फिर भी वे क्लिप्स यूट्यूब पर अपलोड किए गए।”

 मेकर्स से की शिकायत

अहाना ने बताया कि उन्होंने यह सब देखकर शो के मेकर्स से बात की, जिसके बाद कुछ कंटेंट हटाया गया। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर नफरत फैल चुकी थी और उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो गया था।

अब भी जारी हैं धमकियां

एक्ट्रेस का कहना है कि पवन सिंह के कुछ समर्थक लगातार उन्हें ऑनलाइन धमका रहे हैं। कोई उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है, तो कोई रेप की धमकी। अहाना ने कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और जल्द ही कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही हैं।