Jhiram Case Update: झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले के प्रकरण में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने 19 नक्सलियों के नाम इनाम घोषित करते हुए आम सूचना जारी की है। 19 नक्सलियों पर 50 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए इनकी सूचना देने वालों के नाम गुप्त रखने की बात कही गई है। दो वर्ष पहले भी एनआइए ने 21 वांटेड नक्सलियों की सूची जारी की थी, जिसमें भी इनमें से अधिकतर नाम सम्मिलित थे।
झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं सहित 32 लोग दिवंगत हो गए थे। इस मामले की जांच एनआइए कर रही थी, जांच पूरी हो चुकी है। एनआइए की ओर से जारी सूची में सम्मिलित नक्सली छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के रहने वाले हैं। एनआइए ने लगभग दो वर्ष पहले नक्सलियों की जो सूची जारी की थी, उसमें 1.25 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम घोषित किया गया था। नंबाला केशव राव पर सर्वाधिक 50 लाख रुपये और नक्सली कमांडर हिड़मा पर 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। वर्तमान में जारी सूची में नंबाला केशव राव और हिड़मा के नाम नहीं है।
एनआइए से घोषित इनामी नक्सली
Jhiram Case Update: एनआइए की सूची में कुख्यात नक्सली रमेश उर्फ कुम्मा दादा और गणेश उर्फ राजेश तिवारी पर सात-सात लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पांच लाख रुपये के चार इनामी जयलाल मंडावी उर्फ गंगा, सोमा सोढ़ी उर्फ माड़वी सीमा, भगत हेमला उर्फ बदरू, बारसे सुक्का उर्फ देवन्ना हैं। ढाई लाख रुपये के तीन इनामी नक्सली कुरसम सन्नी उर्फ कोसी, बदरू मोड़ियाम उर्फ किशन, तेलम आयतु उर्फ आयतु डोडी है। एक लाख रुपये के आठ इनामी नक्सली मोड़ियाम रमेश उर्फ लच्छू, कामेश कवासी, कोरसा सन्नी, सरिता केकम उर्फ मिटाकी, सोमी पोटाम, कोरसा लक्खू, मंगली कोसा उर्फ मंगली मोड़ियाम, कुम्मा गोंदे उर्फ प्रदीप व 50 हजार रुपये के दो इनामी नक्सली सन्नू वेट्टी, मड्डा मड़कामी इस सूची में है।