Narayanpur LED Blast : बड़ी खबर नारायणपुर जिले से से निकलकर सामने आ रही है जहां, छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक जवान IED की चपेट में आकर घायल हो गया। दरअसल नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए IED लगाया था। ASP हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि डोंगर हिल्स कैंप से DRG और BDS की टीम डिमाईनिंग के लिए रवाना हुई थी।
क्षेत्र में डिमाईनिंग डिटेक्शन के दौरान IED बारामद हुआ जिसे BDS की टीम द्वारा सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल करते हुए नष्टीकरण की कार्रवाई के दौरान IED ब्लास्ट हो गया।BDS का जवान का नाम विष्णु कोलियारा घायल हो गया है। जवान की स्थिति सामान्य है, लेकिन बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बाकि के रवाना दल खैरियत है।
आपको बता दें कि यह पूरा इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जिसमें एलईडी को डिफ्यूज करते समय यह हादसा हो गया जिससे जवान घायल हो गया। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है जहां उसका इलाज जारी है।