Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमरोहा के गजरौला में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी गजरौला में हाईवे किनारे जनसभा करेंगे. हाईवे किनारे जनसभा के लिए 100 मीटर लंबा जबकि 68 मीटर चौड़ा पंडाल बनाया गया है. गर्मी को देखते हुए इसकी ऊंचाई भी काफी रखी गई है. जनसभा स्थल पर 25 हजार से अधिक लोगों के पहुंचने का इंतजाम किया गया है.
जनसभा स्थल से लेकर हेलिपैड के लिए कुल 90 बीघा जमीन का इस्तेमाल किया गया है. इनमें से करीब 60 बीघे में पंडाल लगाए गए हैं. बाकी बची जगह पर सेफ हाउस तैयार किए गए हैं. बाकी के हिस्सों में 4 हेलिपैड बनाए गए हैं.