कवर्धा। रात कवर्धा शहर में रात्रिकालीन पैदल गश्त अभियान चलाया गया। यह गश्त रात्रि 10 बजे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख व संवेदनशील क्षेत्रों में संचालित की गई।
पैदल गश्त के दौरान वीर सावरकर भवन, सिग्नल चौक, बस स्टैंड, रेवाबांध तालाब, सरदार वल्लभ भाई कॉप्लेक्स, पुराना मंडी, गांधी मैदान सहित अन्य क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। बिना उद्देश्य के घूम रहे युवकों को तत्काल क्षेत्र से हटाया गया। मौके पर समझाइश दी गई कि वे अनावश्यक रूप से सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र न हों अन्यथा उनके विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी। गश्त के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज़ में बुलेट चला रहे 6 चालकों को पकड़ा गया।
मौके पर ही उनके मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाए गए और उन्हें मूल साइलेंसर लगाने की हिदायत दी गई। चालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसा दोबारा करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गश्त दल में एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर, कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी मिश्रा, उप निरीक्षक रजनीकांत दीवान, एएसआई संजीव तिवारी, राजकुमार चंद्रवंशी सहित कोतवाली थाना, डीआरजी व साइबर सेल की संयुक्त टीम शामिल रही।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इस रात्रिकालीन गश्त अभियान का उद्देश्य शहर में शांति, सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि मॉडिफाइड साइलेंसर जैसे गैरकानूनी उपकरण सार्वजनिक शांति में बाधा डालते हैं। पकड़े गए युवकों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा इस तरह की गतिविधि में लिप्त पाए जाते हैंए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।