रायपुर समेत 27 जिलों में मानसून की बेरुखी, अब तक 41.6 मिमी पानी गिरा, जो सामान्य से 62 फीसदी कम…

रायपुर। जून बीतने में महज 6 दिन बाकी है, लेकिन प्रदेश में खास बारिश नहीं हो रही है। अभी तक 82.3 मिमी पानी गिरा है। अब तक 126.9 मिमी पानी बरसना था। जो बारिश हुई है वह सामान्य से 35 फीसदी कम है। जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है, वे बलरामपुर व जशपुर जिले हैं। सामान्य से कम बारिश बस्तर, सरगुजा व बिलासपुर संभाग के 4 जिलों में हुई है। अति कम बारिश वाले जिलों की संख्या 6 है। बाकी 21 जिलों में सामान्य से कम पानी गिरा है। प्रदेश में मानसून ने दंतेवाड़ा में 27 मई को दस्तक दी थी। वहीं, दुर्ग में 16 जून व 17 जून को रायपुर समेत अंबिकापुर तक मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग 1 जून से हुई बारिश को मानसूनी मानता है। यानी पिछले 24 दिनों में प्रदेश में असामान्य बारिश हो रही है। उत्तर छत्तीसगढ़ के दो जिलों में भारी से अतिभारी पानी गिरा है। जबकि पिछले सालों के ट्रेंड को देखने से पता चलता है कि बीजापुर में सर्वाधिक बारिश होती रही है। वहां पिछले साल 2400 मिमी से ज्यादा पानी गिरा। जबकि प्रदेश में 1217 मिमी वर्षा रेकाॅर्ड की गई थी।
रायपुर में आसपास मामूली, उत्तर-दक्षिण में झमाझम
पिछले 24 घंटे में सामरी, चांदो व कुटरू में 7 सेमी पानी गिरा। यह भारी बारिश है। इसी तरह रामानुजगंज, गंगालूर, भटगांव, बिल्हा में 5, जांजगीर, भैरमगढ़, गिधौरी, टुंड्रा, शिवरीनारायण, कसडोल, नारायणपुर, पेंड्रा व बीजापुर में 4-4 सेमी वर्षा हुई। पथरिया, नानगुर, चांपा, खड़गवां, भोपालपट्टनम, दरभा, रामानुजनगर, नरहरपुर, अंबागढ़ चौकी, माकड़ी, बोदरी, रामचंद्रपुर समेत कई इलाकों में 3-3 सेमी पानी बरस गया। पिछले 24 घंटे में रायपुर में महज 2 मिमी बारिश हुई है। रायपुर में अब तक 41.6 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 62 फीसदी कम है।
सबसे अधिक बारिश वाले जिले
जिले बारिश अधिक या कम
बलरामपुर 216.7 134%
जशपुर 210.9 30%
……
सामान्य बारिश वाले जिले
बीजापुर 144.1 -14%
दंतेवाड़ा 129.8 5%
कोरिया 128.1 15%
रायगढ़ 119.6 -10%
…….
अति कम बारिश वाले जिले
बेमेतरा 22.9 -79%
धमतरी 37.4 -71%
दुर्ग 46.4 -65%
रायपुर 41.6 -62%
राजनांदगांव 23.7 -80%
सुकमा 45.1 -69%
(बारिश मिमी में)
….
प्रदेश में कुल बारिश
अभी तक होनी थी कम
82.3 126.9 -35%
Leave a comment
Leave a comment