Raipur: मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को दिल्ली जाने से पहले चिट्ठी लिखी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में कहा कि पिछले चार सालों में आप लोगों ने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कोई प्रयास नहीं किया अब राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखकर आप लोगों को जनता की याद आ रही है। आगे लिखते हुए उन्होंने अपने पत्र में कहा कि आपके इस पहल से मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि राजनीतिक मतभेदों के बाद भी राज्यहित को सर्वोपरि रखते हुए भाजपा विधायक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से GST क्षतिपूर्ति, नगरनार स्टील प्लांट और जनगणना समेत कई मुद्दों पर आप चर्चा करें।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 11 बिंदुओ पर पत्र लिखकर कहा कि, उम्मीद है कि इन मांगों की पूर्ति के लिए आप लोग प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि, राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से निरन्तर अनुरोध किया है, प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों से भी गुहार लगाई जा चुकी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि, 4000 करोड़ की लंबित कोल रॉयल्टी, धान के एक-एक दाने के संग्रहण के बराबर राज्य से चावल का संग्रहण, यात्री ट्रेनों का पुनः नियमित परिचालन, उद्योगों के लिए कोयला एवं आयरन की आपूर्ति, नगरनार स्टील प्लांट को निजी हाथों में जाने से रोकना, आरक्षण विधेयक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करना, चिटफ़ंड घोटाले के पीड़ितों की राशि डकारने वाले कंपनियों से वसूली, मेट्रो रेल चलाने के लिए आवश्यक सहयोग और रायपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा आरंभ करना और कार्गो हब बनाना जैसे बिंदुओं पर बात रखने की उम्मीद जताई है।
11 सूत्रीय मांग का 13 बिंदुओ में आया जवाब
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लिखित पत्र में 11 बिंदुओ की मांग पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने 13 बिंदुओं पर पत्र का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने जीएसटी , आज की राशि, नगरनार संयंत्र सहित तमाम प्रश्नों का जवाब दिया। आगे उन्होंने कहा कि हमने सरकार की मांगो से ज्यादा मांग को प्रधानमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया और उन्होंने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।