New Bajaj Platina : अगर आप ऑफिस आने जाने के लिए या फिर किसी कामकाज के लिए कोई ऐसा मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हो जो शानदार माइलेज दे दे ताकि आप ज्यादा से ज्यादा दूरी तय कर पाओ वह भी कम से कम खर्चों में और आपको ज्यादा नुकसान भी ना हो, तो आज के आर्टिकल में हम आप सभी के लिए bajaj की तरफ से यह जबरदस्त बाइक लेकर आए हैं।
New Bajaj Platina बाइक में आपको काफी बढ़िया और शानदार माइलेज देखने को मिल जाएगा जो काफी अच्छे परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा। इसी के साथ-साथ इस बाइक का कीमत भी काफी कम देखने को मिलेगा, तो चलिए और डिटेल्स में बात करते हैं इस बाइक के बारे मे।
New Bajaj Platina का शानदार माइलेज और इंजन
तो चलिए अब हम बात करते हैं Bajaj की New Bajaj Platina बाइक में मिलने वाली इंजन और माइलेज के बारे में दोस्तों bajaj का यह बाइक काफी तगड़ी और शानदार इंजन के साथ देखने को मिलता है। इस बाइक में हमें 115.54 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिल जाएगा, जो डुएल चैनल ABS सिस्टम के साथ आता है।
तथा New Bajaj Platina बाइक में हमें डिस्क ब्रेक का फीचर्स देखने को मिल जाता है या बाइक 13.43 bhp की पावर में 8120 का आरपीएम तथा 9.86 nm पर 7100 का आरपीएम जनरेट करता है। इसी के साथ साथ बाइक में आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 89 से 92 किलोमीटर के बीच का माइलेज देखने को मिल जाएगा।
New Bajaj Platina का फीचर्स
तो अब अगर हम बात करते हैं baja की New Bajaj Platina बाइक में मिलने वाली फीचर्स के बारे में, तो New Bajaj Platina बाइक काफी तगड़े और शानदार फीचर्स के साथ देखने को मिल जाता है. जैसे कि इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसी सभी इंर्पोटेंट फीचर्स देखने को मिलेगा। तथा इस गाड़ी में आपको डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ट्यूबलेस टायर का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
यह बाइक 5. 97 इंच की एलईडी स्क्रीन के साथ आता है जिसमें बाइक की स्पीड माइलेज जैसी सभी फीचर्स नजर आएंगे, तथा इस बाइक में आपको फोन को चार्ज करने के लिए मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी फीचर्स देखने को मिल जाएगा तथा New Bajaj Platina गाड़ी का टोटल वजन 119 किलोग्राम है।
New Bajaj Platina का कीमत
तो अब अगर हम बात करते हैं New Bajaj Platina बाइक के कीमत के बारे में, तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। New Bajaj Platina बाइक का शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में लगभग 90580 के आसपास देखने को मिल जाएगा। अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप 8.58% की इंटरेस्ट रेट के साथ इस बाइक को EMI पर अपने घर ला सकते हैं। जिसका किस्त 24 महीने तक चलेगा।