Bride Groom Video घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. खुशी का माहौल था. सारे मेहमान आ चुके थे. शाम को बारात आनी थी लेकिन इससे पहले ही दुल्हन घर से फरार हो गई. उसने भागकर मंदिर में प्रेमी संग सात फेरे ले लिए. फिर प्रेमी के साथ पुलिस के पास पहुंच गई. इधर, घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया.
मामला यूपी के कौशांबी जिले का है. जहां करारी थाने पहुंची लड़की ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि वो बालिग है लेकिन घरवाले उसकी मर्जी के खिलाफ कहीं और शादी कर रहे थे. इसलिए उसने भागकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर में फेरे ले लिए. लड़की ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि मेरी उम्र 21 साल है. ऐसे में मुझे अपना जीवन साथी चुनने का अधिकार है. मगर, लव मैरिज करने से मेरे पिता बेहद खफा हैं और वो मुझे और मेरे प्रेमी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसलिए पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
Read More : विधानसभा चुनाव के बाद अब नगरीय निकाय और पंचायत उपचुनाव की बारी, जल्द होंगे शेड्यूल जारी…
जानिए पूरा मामला
Bride Groom Video बता दें कि घटना करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गवारा गांव की है, जहां रहने वाली एक लड़की (21) ने करारी थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती है. दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी लड़की के घरवालों को हुई तो मिलने-जुलने पर रोक लगाने लगे.
बकौल लड़की- हमारे पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे. वह मेरी शादी जबरन किसी और लड़के से कराना चाह रहे थे. जिसके चलते मजबूरन घर से भागकर प्रेमी संग शादी करनी पड़ी.
Read More : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद कुमारी सैलजा ने दिया चौंकाने वाला बयान, मीडिया से कह दी बड़ी बात…
शादी वाले दिन घर से भागी दुल्हन
गौरतलब है कि जिस दिन (7 दिसंबर) लड़की की शादी थी वह उसी दिन सुबह घर से भाग गई. फिर गांव से दूर जाकर एक मंदिर में प्रेमी संग शादी रचा ली. मंदिर में सात फेरे लेने के बाद लड़की अपने प्रेमी को साथ लेकर करारी थाने पहुंची और अपने पिता के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए पिता से प्रेमी की जान को खतरा बताया.
इस बीच जब इसकी जानकारी लड़की पक्ष और दूल्हे पक्ष को मिली तो वो थाने पहुंच गए, जहां काफी हंगामा हुआ. हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षो को समझा-बुझा कर मामला शांत करा दिया. वहीं, मामले में लड़की का कहना है कि वो अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ आई है. किसी ने कोई मदद नहीं की. मर्जी से शादी भी किया है.
डीएसपी सदर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया था एक लड़का और लड़की ने मंदिर में शादी की थी. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की दोनों करारी क्षेत्र के रहने वाले हैं और एक ही जाति और गांव के हैं. दोनों बालिग भी हैं. लड़की के पिता इससे नाराज थे. थाने में दोनों तरफ के लोगों को पुलिस द्वारा समझाया गया है. कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत थाना प्रभारी करारी और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है.