Advertisement Carousel

बिहार विधानसभा चुनाव से होगी आयोग की बड़ी बैठक, जानें कितने चरणों में होगा चुनाव…

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग की एक बड़ी बैठक चार अक्तूबर को पटना में होगी। राज्य की राजनीतिक पार्टियों के साथ होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक कई अहम मुद्द पर चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक पटना के होटल ताज में निर्धारित की गई है। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चुनाव आयोग मान्यता प्राप्त 12 राजनीतिक दलों के साथ बिहार चुनाव को लेकर मंथन करेगा। इसके बाद बिहार के सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेगा। सूत्रों का कहना है कि 05 अक्तूबर को दिन के 2 बजे चुनाव आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फेंस किया जायेगा।

इनको नहीं मिला निमंत्रण

आगामी चुनाव के संबंध में विभिन्न राजनीतिक पक्षों के विचारों को जानना और तैयारियों को लेकर उनके साथ चुनाव आयोग समीक्षा करेगा। इस बैठक में चुनाव आयोग ने राज्य की सभी प्रमुख पार्टियों को आमंत्रित किया है। लेकिन, मुकेश सहनी की वीआईपी (VIP), उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम (RLM), और जीतनराम मांझी की हम (HAM) पार्टी को चुनाव आयोग से निमंत्रण नहीं मिला है।

कितने चरणों में होगा चुनाव?

2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था। 01 अक्तूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हुआ था। पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर नामांकन किया गया था। इसी प्रकार 09 अक्तूबर को 94 विधानसभा सीटों पर नामांकन हुआ था। तीसरा और अन्तिम चरण के लिए नामांकन 13 अक्तूर से शुरू हुआ था। तीसरे चरण में 78 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। 2025 का विधानसभा चुनाव कितने चरणों में होगा इसको लेकर अभी तक आयोग की ओर से कोई संकेत नहीं दिए गए हैं।