नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज होने जा रहा है। चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा के लिए राजधानी में शाम चार बजे एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। इस बीच विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे की कवायद तेज हो गई है। महागठबंधन रविवार को एक अहम बैठक हुई, जिसमें सीट शेयरिंग से लेकर चर्चा हुई।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर हुई यह बैठक करीब पांच घंटे तक चली। 6 बजे शुरू हुई और रात 11 बजे खत्म हुई। इस बैठक के बाद विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार बनेगी और वे डिप्टी सीएम होंगे। सहनी से पूछा कि “डिप्टी सीएम कौन होगा?”, तो सहनी ने बिना झिझक कहा, “ये भी कोई कहने वाली बात है क्या? शुभ शुभ बोलो यार… हम ही सरकार बनाएंगे और हम ही डिप्टी सीएम बनेंगे।”
दो दिनों के भीतर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे जानकारी
उन्होंने आगे कहा कि 6 अक्टूबर को भी बैठक होगी, जिसमें विस्तृत चर्चा की जाएगी। दो दिनों के भीतर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे और प्रत्याशियों को लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी।” सहनी ने कहा कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा और कौन सी सीट किस दल के खाते में जाएगी, इसकी पूरी जानकारी प्रेस के माध्यम से दी जाएगी।
तेजस्वी के घर पर हुई इस बैठक में राजद की ओर से उनके अलावा सांसद संजय यादव, कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कृष्णा अल्लावरू, वीआईपी से मुकेश सहनी, जबकि वामदलों की ओर से कई नेता मौजूद थे। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सहनी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अरे भाई, यह सब अंदर की बातें होती हैं। आगे तय होगा। अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी है।















