लखनऊ. सरकारी कर्मचारियों के लिए करीब 65 साल तक पुरानी पेंशन सरकार ने जारी रखी. रिटायरमेंट के बाद भी सरकारी कर्मचारियों को मरते दम तक पेंशन और उनके आश्रितों को भी आधी वेतन की योजना सरकार ने अब बंद कर दी है. 28 जून 2004 को सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि अब से नई पेंशन स्कीम लागू रहेगी. जिसके तहत सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन नहीं दी जाएगी. अब कुछ खास सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी वित्त विभाग ने दी है. अब कुछ खास सरकारी कर्मचारी नई की जगह पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकेंगे.
इन खास कर्मचारियों के खुले भाग्य!
सरकार ने 28 जून 2004 को आदेश दिया था. जिसमें कहा गया था कि सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद नई पेंशन स्कीम का लाभा दिया जाएगा. इस आदेश को 28 जून को पारित किया गया. इसके वित्त विभाग से इसको लेकर कई तरह की मांग की गई.
इस मामले पर कई बार ध्यान देने के बाद वित्त विभाग ने फैसला लिया है कि 28 मार्च 2005 तक रिटायरमेंट होने वाले कर्मचारी भी पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ ले सकेंगे. लेकिन इसके लिए उन्हें नई पेंशन के भत्ते और एनपीएस की राशि ब्याज समेत बैंक में जमा करानी होगी. इसके बाद 2004 से लेकर 2005 तक के रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारी भी नई की जगह पुरानी पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे.