नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को एम चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर दो बजे से पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टक्कर होनी है। क्रिकेट जगत में कहा जाता है कि पाकिस्तान टीम कब क्या कर गुजरे, कोई नहीं जानता। एक दिन वह विश्व विजेता नजर आती है तो अगले ही दिन कमजोर सी टीम से हार भी सकती है। अगर पाकिस्तान इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने में कामयाब नहीं हो पाता तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते बंद हो जाएंगे।
Read More: Aaj ka Rashifal : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, घर में नहीं होती धन की कमी
वही दक्षिण अफ्रीका को भले ही धर्मशाला में नीदरलैंड्स ने हरा दिया था, लेकिन दोनों टीमों के बीच जमीन-आसमान का अंतर है। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अब तक 155 चौके और 59 छक्के मारे हैं जबकि पाकिस्तान पांच मैचों में 24 छक्के और 136 चौके ही लगा सका है। साउथ अफ्रीका अगर जीतता है तो उसका सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा।
Read More: Aaj ka Rashifal : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, घर में नहीं होती धन की कमी
पाकिस्तानी टीम में सिर्फ सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद का स्ट्राइक रेट सौ के करीब रहा है। गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी फ्लॉप रहे हें जबकि हारिस रऊफ भी प्रभावित नहीं कर सके हैं। पाकिस्तान को नसीम शाह की कमी बुरी तरह खली है। हसन अली वनडे के लिए मुफीद गेंदबाज नहीं है लिहाजा मोहम्मद वसीम जूनियर को उतारा जा सकता है। पाकिस्तान की सबसे कमजोर कड़ी एक अच्छे स्पिनर का अभाव है। लेग स्पिनर ओसामा मीर दोनों मैचों में नाकाम रहे। शादाब खान भी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। उनका प्रदर्शन ऐसा है कि वह भारत की प्रथम श्रेणी टीम में भी जगह नहीं बना सकेंगे।
Read More: Aaj ka Rashifal : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, घर में नहीं होती धन की कमी
दक्षिण अफ्रीका के डिकॉक, क्लासेन, मार्कराम, डेविड मिलर और मार्को जानसेन का स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर रहा है। डिकॉक शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन बना चुके हैं। गेंदबाजी में कागिसो रबाडा, यानसेन और गेराल्ड कोत्जी ने उम्दा प्रदर्शन किया है। केशव महाराज ने 4.60 की इकॉनॉमी रेट से सात विकेट लिए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 82 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका ने 51 जीते हैं।
Read More: Aaj ka Rashifal : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, घर में नहीं होती धन की कमी