कवर्धा। कवर्धा जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद एकेडमी में युवाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है। इस एकेडमी से सैकड़ों युवक-युवतियों का सपने साकार हुए हैं। हर वर्ष 100 से अधिक युवक-युवती विभिन्न भर्तियों में सफल हो रहे हैं। मुय रुप से सेना, पुलिस और फारेस्ट में इनका चयन हो रहा है, जिसके चलते यहां पर युवाओं की भीड़ लगी है।
जिला मुख्यालय कवर्धा के करपात्री जी आउटडोर स्टेडियम में रोजाना बड़ी संया में युवक, युवती कई घंटे अभ्यास कर रहे हैं। वह दौड़, लंबी छलांग, ऊंची कूद, गोला फेंक सहित अन्य सभी प्रकार के अभ्यास कर रहे हैं जिसकी आवश्यकता सेना, पुलिस, वनविभाग में भर्ती के दौरान रहती है। इसके लिए युवक-युवती रोजाना सुबह 5 बजे से ही मैदान पहुंच जाते हैं। यहां पर इन्हें पुलिस विभाग की ओर से पूरी ट्रेनिंग दी जाती है। अभी करीब रोजाना सुबह व शाम 200 से अधिक युवक-युवती को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पूर्व में फोर्स एकेडमी के नाम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा था। इसके अब बदलकर स्वामी विवेकानंद एकेडमी कर दिया गया है। वहीं पुलिस के जवान और कुछ सीनियर युवा ही सभी युवओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं ताकि अधिक से अधिक युवाओं का पुलिस भर्ती में हो सके। इसका लाभ युवाओं को मिल रहा है। बड़ी संया में युवक युवती प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर खुद का आकलन करते हैं। इसके चलते ही हर साल बड़ी संया में युवाओं का चयन हो रहा है।
अभी चयनित हुए
अभी हाल में ही इस एकेडमी से 13 युवक-युवती का फारेस्ट गार्ड में चयन होने के बाद शक्ति में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उसके पहले 5 युवक अग्निवीर में चयनित होकर देश सेवा के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं। वहीं सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएर्फ में भी यहां से चयनित होकर ट्रेनिंग ले रहे हैं। इसके पूर्व सहायक निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्लाटून कमानडर के पद में चयनित हुए हैं।
सितंबर में परीक्षा, कर रहे तैयारी
अभी वर्तमान में इस एकेडमी में व्यापमं, पुलिस, सूबेदार, निरीक्षक, नगर सैनिक के लिखित परीक्षा की तैयारी चल रही है। पुलिस भर्ती का लिखित पेपर सितबर में होने वाला है इसलिए युवा पूरी तैयारी से जुटे हुए हैं। कोचिंग क्लास में सैकड़ों युवक-युवती पहुंच रहे हैं ताकि वह फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, नगर सैनिक विभाग में फायरमैन सहित अन्य पदों के लिए भर्ती निकली है उसे सफल हो सके। इसके साथ ही एसएससीजीडी अग्निवीर भर्ती का फिजिकल वर्कआउट चल रहा है।
1200 ले चुके ट्रेनिंग
पिछले छह वर्षों में 1200 से अधिक युवक-युवती को एकेडमी के माध्यम से ट्रेनिंग दे चुके हैं। इसमें से अब तक 650 से अधिक युवक-युवती पुलिस, सीएएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, वनरक्षक सहित अन्य सेवा संबंधित भर्ती में सफल हो चुके हैं और नौकरी में लग कर सेवा दे रहे हैं।
2018 से शुरु
एकेडमी की शुरुआत चार वर्ष पूर्व 2018 में तात्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ.लालउमेद सिंह द्वारा किया गया। शुरुआती दौर में युवक-युवतियों की संया कम रही, बाद में संया बढ़ती चली गई। शहर के कम और गांव-गांव, वनांचल तक के युवक-युवती इसमें ट्रेनिंग के लिए पहुंचने लगे। वहीं जैसे-जैसे ट्रेनिंग के बदौलत युवा आर्मी व पुलिस में सेलेक्ट होते गए अन्य जिले में भी युवक-युवती इसमें ट्रेनिंग के लिए पहुंचने लगे।
सभी प्रकार की ट्रेनिंग दे रहे
स्वामी विवेकानंद एकेडमी में व्यापमं, पुलिस, अग्निवीर, वनरक्षक सहित वायुसेना, जलसेना और थलसेना की पूर्णत: निशुल्क ट्रेनिंग होती है। युवाओं को प्रशिक्षण देने की जिमेदारी स्वामी विवेकानंद एकेडमी के चार ट्रेनर पर है। आरक्षक विक्की चंद्रवंशी, प्रदीप श्रीवास, दशरथ साहू और महिला नगर सैनिक रीना शर्मा अपनी सेवा दे रहे हैं। ग्राउंड, कोचिंग, मोटीवेटर ये सभी अपने मेहनत से कार्य कर रहे हैं। फिजिकल ट्रेनिंग के साथ लिखित परीक्षा की भी तैयारी कराई जाती है। इसके लिए कक्षाएं संचालित है, जिसमें पढ़ाई कराई जाती है। इनके लिए लाइब्रेरी, ई-क्लास की भी सुविधा है।