ट्रक में रखें थे 10-10 मवेशी, गौ तस्करी के शक में भाजपा नेता के साथ मारपीट…

भिलाई। भिलाई के भाजपा नेता और दो बार पार्टी से पार्षद टिकट पाने वाले युवक की रायपुर में बिना वजह जमकर पिटाई हो गई। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वह गुरुवार व शुक्रवार की दरम्यानी रात बिहार से मवेशी लेकर गोकुल नगर आ रहा था। धरसींवा थाना क्षेत्र में ट्रक को युवकों ने रोक लिया।
युवकों ने पहले उससे और ट्रक में मौजूद लोगों से नाम पूछा। तब युवक ने बताया कि वह पार्षद है, फिर कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता है। तब युवक भड़क गए और मारपीट करने लगे। इस दौरान ट्रक में मौजूद अन्य युवकों के साथ भी मारपीट की गई। उनको अंदेशा था कि मवेशियों को गौकशी के लिए लेकर जा रहे हैं।
ट्रक रोककर युवकों ने की मारपीट
वायलर वीडियो में ट्रक रोकने वाले पूछ रहे हैं कि कहां से आ रहे हो। युवक उनको बता रहा है कि वह बिहार से मवेशियों को लेकर आ रहा है। गोकुल नगर लेकर जाना है। डेयरी में इनको लेकर जा रहा है। गाड़ी रोकने वाले पूछ रहे हैं कि एक ट्रक में 10-10 क्यों रखे हो। नाक में रस्सी बांध दिए हो, ताकि मवेशी बैठ भी न सकें। इतना लंबा सफर कोई खड़े करके लाते हैं।
ट्रक में इनके लिए चारा और पानी है कि नहीं, रास्ते में कहीं रोक कर उतारे थे इस तरह के सवाल कर रहे हैं। वे बार-बार दस्तावेज के संबंध में पूछ रहे हैं, लेकिन गांव से लाने की वजह से दस्तावेज दिखा नहीं पा रहा है।
Leave a comment
Leave a comment