मलेशिया। क्रिकेट के मैदान पर 5 अक्टूबर को एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला, जिसने हर किसी को चौंका दिया। मलेशिया में पुरुष अंडर-19 टूर्नामेंट के तहत 50 ओवर के मुकाबले में एक टीम ने 564 रन कूट डाले। फिर विपक्षी टीम को महज 87 रनों पर समेटकर 477 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की। ये कमाल जिस टीम ने किया है उसका नाम सेलांगोर है, जिसने पूरे 50 ओवर खेलकर 6 विकेट खोए और बोर्ड पर 564 रन टांग दिए। यह कमाल इसलिए अद्भुत है, क्योंकि 300 बॉल में इतने रन बहुत कम बार बनते हैं।
पहले बैटिंग करने उतरी सेलांगोर टीम ने शुरू से ही बल्लेबाजों का तूफान देखा। नगीनेश्वर सातनाकुमारन ने 40 गेंद में 52 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे। उनके साथ मोहम्मद असिकाल जकारी ने 39 रन की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 103 रन की शानदार साझेदारी निभाई। तीसरे नंबर पर आए मोहम्मद अशरफ ने 67 गेंदों में 72 रन ठोक दिए, जिसमें नौ चौके शामिल थे। मतलब जो भी बल्लेबाज आया उसने तबाही मचाई।
मोहम्मद अकरम ने ठोकी डबल सेंचुरी
असली धमाका तब हुआ जब मोहम्मद अकरम क्रीज पर उतरे. इस बल्लेबाज ने 97 गेंदों में उन्होंने 11 चौके और 23 छक्कों की मदद से 217 रन ठोक दिए। यह पारी किसी सपने जैसी थी। अकरम के सामने जो भी बॉलर आया उसकी लाइन लेंथ बिगड़ गई।
वाइड और नो बॉल से लुटा दिए 57 रन
सेलांगोर टीम के लिए अकरम के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज भी रनों की बौछार में पीछे नहीं रहे। अब्दुल हैजाद ने 34 गेंद में 65 रन नाबाद बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे। अकील मोहम्मद सूफी ने 21 गेंदों में 43 रन ठोक दिए। इस दौरान विपक्षी गेंदबाजों ने 57 रन एक्स्ट्रा दे डाले, जिसमें 37 वाइड और 15 नो बॉल शामिल थे। इस तरह बोर्ड पर 564 रन लग गए।















