Bigg Boss 19 में मची नई धमाल: मालती चाहर की एंट्री से बढ़ी जंग
भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने ‘Bigg Boss 19’ में एंट्री करते ही घर में हलचल मचा दी है। वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में उनके आने के बाद तान्या मित्तल और नीलम गिरी नाखुश दिखीं। लेटेस्ट प्रोमो में दोनों उनके बारे में खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर करती दिखाई दीं।
- तान्या ने कहा, “वो मेरे को हटाकर ग्रुप में घुसने की कोशिश कर रही है।”
- नीलम ने भी कहा, “मुझे मन किया कि मारू दो चांटा हींचकर उसको।”
Bigg Boss 19 दोनों ने चर्चा की कि मालती किसी की परवाह नहीं करती और कहीं भी जाकर बैठ सकती हैं। तान्या ने कहा कि उनका ग्रुप 6 हफ्तों में बना है और इसे कोई नहीं तोड़ना चाहता।
Haunted playground mein shuru hua nomination ka khel, kaun hoga safe iss baar?
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/gojy6EPsVy
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) October 6, 2025
इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं:
- जीशान कादरी
- नीलम गिरी
- मृदुल तिवारी
- बसीर अली
- अशनूर कौर
- प्रणित मोरे
नॉमिनेशन टास्क के दौरान घरवालों को दो परिवारों में बांटा गया। टास्क में कई कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे के खिलाफ खुलकर भड़ास निकाली और बदला लिया।















