रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर पुलिस की टीम ने मुख्य शूटर सागर उर्फ टाइटल (21 वर्ष) को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार किया है. वहीं उसका साथी अब भी फरार है. आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर रायपुर पहुंची है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है, जिससे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. बता दें कि मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने पंजाब और झारखंड से की है.
इससे पहले अमन साहू गैंग के पंजाब से अमनदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अमनदीप का झारखंड के अमन साहू गैंग से भी कनेक्शन है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी हैंडलर अमनदीप ने ही शूटरों के लिए बाइक और पैसों का इंतजाम किया था. 13 जुलाई को दिन दहाड़े पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर बाइक सवार शूटरों ने फायरिंग की थी. पीआरए ग्रुप ने रोड निर्झामाण के लिए झारखंड में 810 करोड़ का ठेका लिया है. उसकी रंगदारी वसूलने की लिए गोली कांड करवाया गया था.
यह है पूरी घटना
तेलीबांधा थाने के पास स्थित कंट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर 13 जुलाई को करीब 11 बजे पल्सर बाइक सवार दो शूटरों ने दफ्तर के बाहर पार्किंग एरिया में फायरिंग की. वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर कार में बैठे कारोबारी के ड्राइवर और कर्मचारी घबरा गए और जान बचाकर ऑफिस के अंदर भागे. फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग में 2 से 3 राउंड गोली चलाई. घटना के बाद नकाबपोश शूटर्स मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की. वहीं गोली चलाने वाले युवकों की बाइक JH 01 DL 4692 को तेलीबांधा क्षेत्र से बरामद किया गया.
गोलीकांड मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड और पंजाब में स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों राज्यों से अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.