रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री साय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विभागों की समीक्षा करेंगे. इस बैठक के दौरान, विभागीय कार्यों की प्रगति और संबंधित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित दौरे पर भी चर्चा होने की संभावना है.
ईडी दफ्तर का आज कांग्रेस करेगी घेराव
ईडी के दुरूपयोग और विपक्ष के नेताओं को फंसाने के षड्यंत्र के विरोध में कांग्रेस आज सड़कों पर उतरेगी. एआईसीसी के निर्देशों के तहत राजधानी में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसी धरना प्रदर्शन कर घेराव करेंगे. संगठन के निर्देशों के बाद घेराव को लेकर रणनीति भी तय कर दी गई है. आज ईडी दफ्तर के घेराव में पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.
आज होने वाला जनदर्शन स्थगित
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हर सप्ताह गुरुवार को होने वाला जनदर्शन इस गुरूवार 22 अगस्त को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है.
नवा भारत उत्सव का आयोजन
आज रायपुर में नवा भारत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से युवाओं को जोड़ना है. रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल इस उत्सव के दौरान रायपुर एनआईटी कॉलेज में युवाओं से सीधे संवाद करेंगे. इस उत्सव के तहत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी केंद्रीय शैक्षणिक संस्थानों, जैसे एम्स, एनआईटी, आईआईटी, आईआईएम और सिपेट सहित 100 से अधिक कॉलेजों में केंद्रीय योजनाओं पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
रविशंकर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को हटाने अनिश्चितकालीन हड़ताल ABVP
पंडित रविशंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को हटाने की मांग को लेकर आज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. विद्यार्थियों का आरोप है कि रजिस्ट्रार को कई मामलों में दोषी पाए जाने के बावजूद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस कारण विद्यार्थियों में आक्रोश है और वे रजिस्ट्रार को हटाने की मांग कर रहे हैं.
उद्योग मंत्री देवांगन कोंडागांव के दौरे पर
वाणिज्य, उद्योग, श्रम और कोंडागांव जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन आज यानी 22 अगस्त को एक दिवसीय कोंडागांव जिले के दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 10.30 बजे कार द्वारा रायपुर से कोंडागांव जिले के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 2.30 बजे कोंडागांव जिले के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे, तत्पश्चात् मंत्री देवांगन दोपहर 03.10 बजे कलेक्टर सभागृह में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 4.30 बजे कोंडागांव से रायपुर के लिए रवाना होंगे.