रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है. अमित शाह आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही नक्सलवाद से निपटने अंतर्राज्यीय समन्वय की रणनीति बनेगी. तय कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 10.30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण का दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद सुबह 11.30 बजे राजधानी के मेफेयर रिसोर्ट से अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक लेंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी 7 राज्यों के पुलिस महानिर्देशक (DGP) और मुख्य सचिव भी शामिल होंगे. दोपहर 2.30 बजे छत्तीसगढ़ को लेकर बैठक होगी, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा, विकास पर चर्चा होगी. उसके बाद गृह मंत्री अमित शाह शाम 5.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे.
सीएम साय का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दौरे पर रहेंगे. सीएम साय सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री निवास से नवा रायपुर के लिये रवाना होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम साय वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण दर्शन करने जाएंगे. रायपुर एयरपोर्ट से गृह मंत्री और मुख्यमंत्री 10:20 बजे रवाना होंगे. महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण का दर्शन करने के बाद दोपहर में इंटर स्टेट को-ओरेडिकेशन कमिटी और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा, विकास संबंधी बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद सीएम साय रात 9 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी. सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में दोपहर 12.30 बजे केंद्रीय जेल के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा. इस प्रदर्शन में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे. बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव जेल में बंद हैं. 27 अगस्त को देवेंद्र यादव की कोर्ट में पेशी होगी.
तितलियों पर ‘वॉक एंड टॉक’ कार्यक्रम
नंदनवन जंगल सफारी में आज सुबह 7 से 10.30 बजे तक विशेषज्ञ तितलियों की जानकारी देंगे. इस कार्यक्रम लोगों को तितलियों का महत्व, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनमानस को जागरूक किया जायेगा. यह कार्यक्रम जैव विविधता संरक्षण सोसाइटी, छग विज्ञान सभा और निजी शैक्षणिक संस्थान द्वारा किया जा रहा है.
आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन
संचालनालय आयुष विभाग रायपुर के प्रायोजकत्व में जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ कॉलेज के पास अल-फलाह टॉवर्स बैरनबाजार में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा.