इमरान हाशमी ने हिंदी समेत अन्य भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री में बेहद ऊंचा मुकाम हासिल किया है अब उनकी शानो-शौकत की नई परिभाषा दिखी है। जी हां, चॉकलेटी हीरो से विलेन तक के फिल्मी किरदार के सफर में इमरान हाशमी ने हमेशा सुर्खियां बटोरीं, लेकिन उनकी हालिया सुर्खियों में टाइगर 3 के साथ ही रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज सबसे अहम वजह बताई जा रही है। हाल ही में इमरान अपनी नई लग्जरी सेडान रोल्स रॉयस घोस्ट के साथ दिखे हैं, जिसकी मुंबई में ऑन-रोड प्राइस 12 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी
इमरान हाशमी की नई लग्जरी सेडान रोल्स रॉयस घोस्ट सेकेंड जेनरेशन मॉडल है। इमरान ने ब्लैक कलर अपने लिए पसंद किया है और खास बात यह है कि कंपनी खास तौर पर ब्लैक बैज को ब्लैक शेड के साथ पेश करती है। इस सेडान को लाइटवेट अल्यूमिनियम फ्रेम पर डेवलप किया गया है यह यह अपने पुराने मॉडस की अपेक्षा बड़ी है। इसमें 507 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज में मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी
रोल्स रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज में 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन दिया गया है, जो कि 571 एचपी की मैक्सिमन पावर और 850 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 2.5 टन वजनी इस लग्जरी सेडान की टॉप स्पीड 205 किलोमीटर प्रति घंटे की है और महज 4.8 सेकंड्स में इसे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं। इस सेडान में रियर व्हील स्टीयरिंग की सुविधा भी मिलती है।
Read More : इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, घर में कभी नहीं होगी धन की कमी