रायपुर. रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को देशभर में हर्षो उल्सास के साथ मनाया गया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी उनकी बहनों ने राखी बांधी. लेकिन उनमें से एक बहन ऐसी थीं जिसके राखी बांधने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धमतरी से आई दिव्यांग बेटी वर्षा ध्रुव ने मुख्यमंत्री को अपने पैरो से न केवल राखी बांधी बल्कि पैर से तिलक भी लगाया और उन्होंने अपने भाई यानी मुख्यमंत्री को पुष्प भी चढ़ाए. मुख्यमंत्री ने वर्षा को मिठाईयां भेंट की और उसके सुखद भविष्य की शुभकामनाएं दी.
जाने कौन है वर्षा ध्रुव
वर्षा मूलतः धमतरी की रहने वाली है.
वर्षा के दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन वह अपने पैरों से सभी काम कर लेती है.
वर्षा ध्रुव धमतरी के एक्ज़ेक्ट फ़ाउण्डेशन में पढ़ाई कर रही है, जो दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य करता है.
वर्षा ने कहा कि जैसे एक भाई अपनी बहन की रक्षा करता है, वैसे ही मुख्यमंत्री प्रदेश की बहनों की रक्षा करते हैं.
वर्षा ध्रुव ने पैरों से राखी बांधने के साथ-साथ मुख्यमंत्री श्री साय को मिठाई भी खिलाई.