उज्जैन। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सपरिवार आत्मीय मुलाकात की. सीएम साय ने इस अवसर पर डॉ. मोहन यादव को रक्षाबंधन पर्व और सावन सोमवार की शुभकामनाएं भी दीं. सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस मुलाकात की तस्वीर साझा की है.
आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से सपरिवार आत्मीय मुलाकात की और रक्षाबंधन एवं सावन सोमवार की बधाई व शुभकामनाएं दी।
मुलाकात के दौरान @DrMohanYadav51 जी से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के संबंध में विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा… pic.twitter.com/wuWk8kago0
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 19, 2024
इस मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री साय और डॉ. यादव के बीच मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के संबंधों पर सारगर्भित चर्चा हुई. इस बैठक में उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.