Multi Bagger Stocks: राजेश सातपुते का कहना है दो काउंटर ऐसे हैं जिनमें यहां से अगले 1 साल में अच्छा मूव देखने को मिल सकता है। इसने से पहला स्टॉक है BHEL। राजेश को लगता है कि भेल जिस तरह से 270-320 रुपए के बीच कंसोलीडेट कर रहा है। यहां से इसमें शानदार मूव देखने को मिल सकता है। भेल का 1 साल का टारगेट 370-80 रुपए का है। ये स्टॉक 400 रुपए तक भी जा सकता है। अगर ये स्टॉक थोड़ा डिप पर मिले तो और अच्छी बात होगी।
BHEL चाल पर नजर डालें तो तो 16 जुलाई को ये शेयर 5.40 रुपए यानी 1.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 320 रुपए पर बंद हुआ था। स्टॉक का दिन का हाई 327.45 रुपए का ओर दिन का लो 319.15 रुपए का था। स्टॉक का 52 वीक हाई 335.35 रुपए और 52 वीक लो 84.50 रुपए है। स्टॉक का मार्केट कैप 111,426 रुपए के आसपास है। 1 हफ्ते में ये शेयर 2.88 फीसदी टूटा है। वहीं, एक महीने में ये शेयर 4.68 फीसदी भागा है। एक साल में इसने 247.45 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं साल में ये शेयर 383.02 फीसदी भागा है।
वही अगर आप छोटे टिकट के शेयरों में काम करना चाहते हैं और आप में जेखिम उठाने की क्षमता है के आइडिया तो एक नजर आइडिया पर जरूर डालें। जिस तरह से रिलायंस, भारती एयरटेल और भारती हेक्सा परफार्म कर रहा है। उसको देखने हुए आइडिया काफी पिछड़ा हुआ है। यहां से इस शेयर में तेजी आनी चाहिए स्टॉक का वर्ममान भाव 18 रुपए का है। अगर ये स्टॉक 16-18 रुपए की रेंज में मिल जाए तो इसमें थोड़ी बहुत खरीदारी की जा सकती है। शेयर का ओवर ऑल ट्रेंट पॉजिटिव है। ये स्टॉक में 1 साल में हमें 20-21 रुपए के स्तर पर जाता दिख सकता है। इन दोनों काउंटर्स में आपको बार्गेन हंटिंग के मौके मिलेंगे।