बीजापुर। नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में बड़ी नक्सली घटना (Naxalite Attack) सामने आई है। जानकारी के अनुसार गंगालूर थाना क्षेत्र के पद्देड़ा गांव के पास बीजापुर से कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है। उनके काफिले में चल रही गाड़ियों पर नक्सलियों ने जमकर फायरिंग की। हालांकि हमले में सभी लोग सुरक्षित बताए जा रही हैं, सभी लोग बाल बाल बचे हैं। इस घटना के बाद विधायक निवास के अलावा पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Naxalite Attack : विधायक के परिवार वाले दहशत में
इसी बीच जगदलपुर से बस्तर आईजी सुंदरराज पी का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिस वाहन में जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप बैठीं थीं, उस वाहन में गोलियां लगी हैं।

हालांकि सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विधायक भी अपने घर सुरक्षित पहुंच गए हैं। उनके साथ कई लोग मौजूद थे। इस घटना के बाद से विधायक के परिवार वाले दहशत में हैं। विधायक विक्रम मंडावी, जिला पंचायत सदस्य समेत कांग्रेसी नेता गंगालूर गए हुए थे। यहां आज साप्ताहिक हाट बाजार में सभी ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। लौटते वक्त पदेड़ा गांव के नजदीक नक्सलियों (Naxalite Attack) ने चलती वाहनों पर फायरिंग की। हालांकि, सभी वाहनें वहां से सुरक्षित निकल गई हैं।
Naxalite Attack : नक्सली हमले में भीमा मंडावी की भी मौत हुई थी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के में चुनावी सरगर्मी के बीच एक बार पहले भी इस तरह से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई थी। जब आईईडी की चपेट में आने से दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई और सुरक्षा में तैनात 4 जवान की मौत हो गई थी। नक्सलियों (Naxalite Attack) ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की गाड़ी को निशाना बनाया था। यह आईईडी ब्लास्ट कुआकोंडा के श्यामगिरी के पास हुआ था।