इस्लामाबादः Petrol Diesel Latest Price आए दिन किसी न किसी वस्तु के दाम में बढ़ोतरी होने की खबरें आती रहती है। जब भी ऐसी खबरें आती है तो यह किसी बड़े झटके कम नहीं होता है। रोजमर्रा की चीजों के दाम तो आसमान पर हैं ही, साथ ही अब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आम आदमी की कमर तोड़ दी है। अब बीच अब आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान सरकार ने हाल ही पेट्रोल के दाम में 7.45 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 9.56 पाकिस्तानी रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। पाकिस्तान सरकार ने इस संबंध में अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
Petrol Diesel Latest Price दाम बढ़ाने की घोषणा करते हुए पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उतार-चढ़ाव की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। पेट्रोल की कीमतों में 7.45 रुपए की वृद्धि की गई है। वहीं डीजल की कीमतों में 9.60 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सरकार के इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान में पेट्रोल 265.61 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिकेगा। इसके पहले पाकिस्तान में पेट्रोल 258.16 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था। वहीं अब डीजल की कीमत 277.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसके पहले डीजल की कीमत 267.89 रुपए प्रति लीटर थी।
अभी कीमत और बढ़ने के आसार
जानकारी के मुताबिक, वित्त विधेयक 2024 में पेट्रोलियम टैक्स की अधिकतम सीमा 80 रुपए प्रति लीटर प्रस्तावित की गई है। इसका मतलब है कि सरकार आने वाले दिनों में टैक्स में बढ़ोतरी करेगी। इसका सीधा असर पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों पर पड़ेगा।