Chaitra Navratri 2023: नवरात्री के आठवें दिन मां दुर्गा के आंठवे स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना होती है. महाष्टमी का विशेष महत्व होता है। इस साल चैत्र नवरात्री की महाष्टमी 29 मार्च यानि आज के दिन पड़ रही है. माना जाता है कि नवरात्री के नौ दिनों में अगर माता की पूजा नहीं कर पाए तो अष्टमी और नवमी के दिन व्रत रखकर देवी का उपासना करने से पूरे 9 दिन की पूजा का फल मिलता है.
चैत्र नवरात्रि अष्टमी का मुहूर्त :
Chaitra Navratri 2023: चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि 28 मार्च रात 07.02 से प्रारम्भ होकर 29 मार्च रात 09.07 को समाप्त हो रही है. लाभ सुबह 06.15 से सुबह 07.48 तक. शुभ सुबह 10.53 दोपहर 12.26.
मां महागौरी की पूजा विधि:
Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि की महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा की आठवीं शक्ति देवी महागौरी की पूजा में श्वेत वस्त्र धारण करें. देवी महागौरी को चंदन, रोली, मौली, कुमकुम, अक्षत, मोगरे का फूल अर्पित करें. देवी के सिद्ध मंत्र श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम: का जाप करें. माता महागौरी को विशेष भोग नारियल का प्रसाद लगावें। फिर 9 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराएं.
माता का प्रिय रंग सफ़ेद एवं प्रिय फल नारियल है.