नई दिल्ली: Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। चुनावी की तारीखों का ऐलान होते ही हरियाणा में आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके साथ ही अब चुनाव प्रक्रिया से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है। तो चलिए जानते हैं हरियाणा में कब चुनाव होना है और कब रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। सभी 90 सीटों पर 1 अक्टूबर को मतदान होगा और चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया।
हरियाणा की विधानसभा स्थिति
हरियाणा की बात करें तो वहां पर 90 विधानसभा सीटें हैं, बीजेपी के 41 विधायक हैं, कांग्रेस के 29 और जेजेपी को 10 सीटें मिली थीं। INLD और HLP की बात करें तो एक-एक सीट उन्हें भी मिली हैं। इसके अलावा सदन में पांच निर्दलीय विधायक भी हैं। हरियाणा में पिछली बार बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी, भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला था। पिछले 10 सालों से बीजेपी का ही शासन राज्य में चल रहा है, लेकिन इस बार मुकाबला ज्यादा कड़ा रह सकता है।