लखनऊ : Priyanka-Dimple Roadshow In Varanasi : देश के 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर आज छठे चरण में मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है। एक तरफ जहां छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं सातवें चरण के मतदान के लिए दिग्गज आज यूपी में दम-खम दिखाएंगे। एक तरफ आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेगा रोड शो करेंगी। इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी।
मोदी के गढ़ में हुंकार भरेगी प्रियंका और डिंपल
Priyanka-Dimple Roadshow In Varanasi : बता दें कि, प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो वाराणसी के दुर्गा कुंड से रविदास मंदिर तक रहेगा। प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का संयुक्त रोड शो वाराणसी में लगभग 4 किलोमीटर लंबा रहेगा। इसके साथ ही प्रियंका गांधी और डिंपल यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगी। काशी में इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रियंका गांधी और डिंपल यादव वाराणसी लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगी प्रियंका-डिंपल
Priyanka-Dimple Roadshow In Varanasi : प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के पास से शुरू होकर सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पर जाकर समाप्त होगा। डिंपल यादव वाराणसी एयरपोर्ट पर लगभग 3:40 पर पहुंचेंगी तो वहीं प्रियंका गांधी एयरपोर्ट पर 4:00 बजे आएंगी। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दोनों लोग एक साथ रोड शो के लिए रवाना होंगे। प्रियंका गांधी और डिंपल यादव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएगी। वहीं दर्शन पूजन के बाद रोड शो शाम लगभग 5:00 बजे से शुरू होगा।
एक जून को वाराणसी में होगा मतदान
Priyanka-Dimple Roadshow In Varanasi : बता दें लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट यूपी की हॉट सीटों में गिनी जाती है, क्योंकि इस सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है और इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय चुनावी मैदान में हैं। वहीं बसपा ने इस सीट से अतहर जमाल लारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी।