अहमदाबादः School Closed Latest News भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। झमाझम हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर होने से कई जिलों को संपर्क टूट गया है। वहीं गुजरात में भी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। भारी बारिश को लेकर IMD की ओर से जारी रेड अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार यानी आज पूरे प्रदेश के प्राथमिक स्कूल बंद रहेंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनसेरिया ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण गुजरात में सभी प्राथमिक विद्यालय कल बंद रहेंगे।
School Closed Latest News गुजरात के अनेक हिस्सों में सोमवार (26 अगस्त) को सुबह छह बजे तक, पिछले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है और बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ जाने से नवसारी तथा वलसाड जिलों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। ऐसे में सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाना पड़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार (26 अगस्त) को सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 356 मिलीमीटर बारिश नवसारी जिले की खेरगाम तालुका में दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान, डांग जिले के डांग-अहवा तालुका में 268 मिमी और कपराडा (वलसाड जिला) में 263 मिमी बारिश हुई।
अहमदाबाद में दर्ज हुई अधिक बारिश
अहमदाबाद राज्य के कई इलाकों में से एक था, जहां सप्ताहांत में लगातार बारिश हुई, इस वजह से सड़कों पर पानी भर गया, जिससे सड़कें बंद हो गईं। बाढ़ आ गई और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा। स्थानीय मीडिया ने बताया कि शहर में पिछले 24 घंटों में 86 मिमी से अधिक बारिश हुई, ये सोमवार सुबह 6 बजे तक चली, एक दिन में 3.50 इंच बारिश हुई।
ट्रेनों पर भी पड़ा भारी असर
इस वजह से राज्य की तीन ट्रेनें अहमदाबाद-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, वडोदरा-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस और वडोदरा-जामनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस – प्रभावित हुई हैं।