रायपुर। Weather of CG इस सप्ताह के अंत में लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा और विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना है। मंगलवार को मौसम शुष्क रहेगा। इस वर्ष पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा प्रभाव होने के कारण ठंड के दिनों में ठंड नहीं पड़ी।
सोमवार को रायपुर सहित प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। दोपहर की तेज धूप चुभने लगी है, हालांकि सोमवार को कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। होली के पहले अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है।
Weather of CG करीब 15 वर्षों बाद ऐसा हुआ है कि दिसंबर और जनवरी में एक भी दिन मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर के हालात नहीं रहे। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में 5.8 किमी ऊंचाई पर 60 डिग्री पूर्व व 30 डिग्री उत्तर में है। इसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमिक रूप से बढ़ोतरी की संभावना है।