Tejashwi Yadav became father: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं । उन्होंने आपने सोशल मीडिया के ट्विटर पेज पर फोटो पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की हैं, उन्होंने लिखा ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। बता दें की आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया है। सोमवार सुबह इसकी जानकारी आरजेडी नेता ने ट्विवर के जरिए दी। जानकारी मिलने तक मां और बच्ची दोनो स्वस्थ है । इसके बाद लालू यादव अपनी पोती से मिलने पहुंचे जहाँ उन्होंने पोती को गोद में उठाकर उनसे स्नेह करते नजर आ रहे हैं.
Tejashwi Yadav became father: उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.लालू यादव ने ये तस्वीरें और विडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किये हैं और कैप्शन पर लिखें हैं” अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है।आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं। इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है।”
अपने बच्चे के बच्चे को प्रथम बार गोद में लेना अद्भुत, रोमांचक, सुखद और मंत्रमुग्ध करने वाला पल होता है।
आप इस कीमती, नये, छोटे से मासूम चेहरे में भविष्य के साथ-साथ अतीत एवं वर्षों के प्यार, त्याग और संघर्षों को महसूस करते हैं। इनकी छोटी आंखें का मिलान कुछ नया दिखाता है। pic.twitter.com/ET26c3uj7Y
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 27, 2023